परोपकार

Posted on 18-Jul-2016 01:59 PM




महान कौन है ? महंत कौन है ? इस संबंध में कहा गया है कि ’परोपकार महंत’ अर्थात जो परोपकार करते हैं, उन्हीं को ’महंत’ कहते हैं। जिन्होंने काफी लिखा-पढ़ा है, धन कमाया है, शोहरत हासिल की है, सामाजिक प्रतिष्ठा है, सब कुछ है, तो भी वे महंत नहीं है। जो परोपकार करते हैं वही महंत हैं। परोपकार के लिए अधिक धनराशि की भी आवश्यकता नहीं है। तुम्हारे पास जो संपदा है, उस मौजूदा संपदा से तुम परोपकार करो। शरीर मजबूत है तो शरीर, पैसा, बुद्धि कुव्वत इनमंे से कुछ भी नहीं है तो सद्भावना से करो। परोपकार आपको सहृदय बनाता है।


Leave a Comment:

Login to write comments.