परीक्षा में सफलता प्राप्त करें ऐसे

Posted on 21-Jul-2016 01:36 PM




विद्यार्थियों को उनकी मेहनत का साकार परिणाम मिले उन्हें उच्च श्रेणी की प्राप्ति हो इसके लिए आवश्यक है कि - प्रत्येक विद्यार्थी पढ़ाई का समय चक्र निर्धारित करें। कब, कितने बजे और कितने समय उसे पढ़ाई करनी है, यह तय करे उसका पालन करें। प्रतिदिन क्लास अटेण्ड करना जरूरी है कक्षा में अध्यापक कुछ न कुछ आवश्यक जानकारी वश्य देते हैं। अतः रोजाना हर पीरियड में कक्षा में जाएँ। अध्यापक द्वारा बताये गये मुख्य बिन्दुओं को नोट करने की आदत डालें। यह आपके लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध पढ़ने से पढ़ाई का रूझान बना रहता है। लगातार पढ़ने की आदत न डालें। बीच-बीच में उठकर दिमाग को आराम देते रहें। लिखावट पर अवश्य ध्यान दीजिए। उत्तम लिखावट भी अच्छे नंबर लाने में सहायक है यदि आपका हस्तलेख अच्छा नहीं है तो रोज एक पेज सुलेख लिखने का होगी। ज्यादातर स्कूलों में टेस्ट लेने की प्रक्रिया अपनाई जाती है अतः आपने अपने साप्ताहिक मासिक, अर्द्धवार्षिक व वार्षिक टेस्टो की तैयारी गंभीरतापूर्वक करें। एक विषय को लगातार कभी नहीं पढ़ना चाहिए। इससे ऊब पैदा होती हैं। विषय बदल-बदल कर नियम बनाईये। बाजार में बिकने वाली सहायक पुस्तकें जैसे गाइड, कुंजी, वन-वीक सीरीज इत्यादि का सहारा कम से कम लें क्योंकि ये ज्ञानवर्द्धक नहीं करती वरन् विद्यार्थियों की बुद्धि को सीमित करती है। जहाँ तक हो सके पुस्तकों का ही उपयोग करें। गत प्रश्नों को देखे व हल करें। ऐसा करने पर काफी समस्यों का हल खुद ही हो जाता है। यदि इन बातों को ध्यान में रखकर विद्यार्थी वर्ग अपने लक्ष्य की ओर बढ़ें तो वह दिन दूर नहीं जब वह अपने गंतव्य को पा सकेगा।


Leave a Comment:

Login to write comments.