गैस रिसाव से बचाव के उपाय

Posted on 03-Jun-2015 02:18 PM




  • किसी के घर में गैस रिसाव होने पर थोड़ी सी सूझबूझ और सावधानी की जरूरत है। गैस के रिसाव से बचने के उपायों पर एक नजर जरूर डालें।
  • गैस सिलेण्डर लेते समय ही लीकेट की जाँच अवश्य करें।
  • सिंथेटिक (पोलिस्टर) कपड़े पहन कर खाना नहीं बनाना चाहिये।
  • अगर गैस रिवास (लीक) हो तो अपने घर के दरवाजे और घर की बिजली बंद है तोे उसे नहीं जलाएँ और अगर बिजली जल रही है तो उसे बंद नहीं करें।
  • गैस लीक होने पर अपने वितरक (डीलर) को आवश्यक सूचना दे।
  • गैस रिसाव (लीक) होने पर रेगुलेटर को हटाकर सैफ्टी केप लगा दे।
  • गैस और चूल्हे के बीच सुरक्षा होज-पाइप बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसलिये काॅरपोरेशन से अनुमोदित सुरक्षा होज पाइप ही इस्तेमाल करना चाहिये। जिससे इसमें आग नहीं लगती है और नहीं इसको चूहा काट सकता है। यह पाईप धूप से भी खराब नहीं होता है।
  • गैस रेगुलेटर खराब होने पर गैस वितरक के मेकेनिक से ही जाँच करवाना चाहिऐ।
  • दो साल में एक बार वितरक से जांच कराना जरूरी है।
  • गैस के चुल्हे का प्रयोग नहीं करते समय और सोने से पहले रात के समय रेगुलेटर को बंद कर दें।
  • चुल्हे को जमीन पर नहीं रखें। सिलेण्डर से चुल्हे को ऊपर रखंे।
  • गैस की गंध आने पर रेगुलेटर बंद कर दें।

Leave a Comment:

Login to write comments.