अपने बच्चे को सिखाएं जिंदगी से जुड़ी ये सीख

Posted on 20-Jan-2016 04:25 PM




बच्चे की परवरिश उसके माता-पिता की जिम्मेदारी होती है। वो अपने बच्चे को ऐसी बातें सिखाते समझाते हैं जो जिंदगीभर उनके काम आए। ऐसी ही कुछ बातें हम यहां साझा कर रहे हैं, जो हर अभिभावक को अपने बच्चे को समझानी चाहिए।
परवरिश में रखें ये बातें याद -
जब किसी इंसान की जिंदगी में उसकी औलाद आती है तो उसकी खुशी इतनी होती है कि उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।
हम अपने बच्चे को अच्छी परवरिश देना चाहते हैं, पर कई बार हम उन बातों को नजरअंदाज कर देते हैं जो जिंदगी जीने के लिए उनके बहुत काम आ सकती है। अगर उन्हें अच्छे आचरण और जिंदगी के फलसफों के बारे में नहीं सिखाया गया तो वह समाज में एक अभद्र व्यक्ति के रूप में खराब व्यवहार के साथ बड़ा होगा।
बड़ों को सम्मान देना-
बड़ों का सम्मान करना एक ऐसी चीज है जो धीरे-धीरे समाज से खत्म हो रही है। एक समय था, जब उम्र में छोटे लोग बड़ों के सामने बैठते तक नहीं थे। अपने बच्चों को जब आप जिंदगी और उसे जीने के तारीके समझाएं तो इस बात का जरूर ध्यान रखें कि आपके बच्चे को बड़ों का सम्मान करने की अच्छी आदत पड़ जाए।
माफी मांगना -
किसी को साॅरी कहने का यह मतलब नहीं कि आप कमजोर हैं बल्कि यह आपके मजबूत चरित्र को दर्शाता है। बच्चे के लिए आप खुद मिसाल बनें और उन्हें सिखाएं कि रिश्ते बहस से बढ़ कर होते हैं। इससे आपके बच्चे की जिंदगी बहुत आसान हो जाएगा।
समय की पाबंदी -
बच्चों को समय की कीमत जरूर समझनी चाहिये। इसकी शुरूआत बच्चे के स्कूल की शुरूआत के साथ की जानी चाहिए। इससे वे अपनी जिंदगी के महत्वपूर्ण कामों में कभी भी देर से नहीं पहुंचेंगे। समय की पाबंदी आने से उनकी जिंदगी में आगे के बहुत से काम आसानी से हो जाएंगे।
खाने के तौर-तरीके -
अपने बच्चे को खाने के तौर-तरीके सिखाना न भूलें। युवावस्था में उन्हें जो चीजें सिखाई जाएंगी, वह उनके साथ जीवन भर रहेंगी। जिंदगी में आपके बच्चे को न जाने कहां और किस किस के सामने खाना खाना पड़ सकता है।
प्लीज एंड थैंक यू कहना-
कुछ ऐसे बच्चे भी हैं जो प्लीज और थैंक यू नहीं कहते हैं। बच्चों को ऐसा कहना जरूर सिखाएं और खुद भी अच्छा या बुरा होने पर साॅरी और थैंक्स कहें और उनके लिए खुद एक उदाहरण बनें। 


Leave a Comment:

Login to write comments.