सफल आदर्श जीवन हेतु जरूरी बातें

Posted on 14-Sep-2015 05:04 PM




1. बिना सोच विचार के अविवेकपूर्ण तरीकों से लिए गये निर्णय बर्बादी की ओर ले जाते है। अतः किसी भी निर्णय को करते समय विवेक को जागृत रखो। 
2. विचारों की निष्पक्षता बनाई रखें तथा मूखों से बहस न करें। 
3. किसी की भी अच्छाईयों की सबके सामने खुलकर प्रशंसा करें तथा उनकी गलतियों व कमजोरियों को उन्हें अकेले में समझाओं, यह अपनत्व व मित्रता का प्रतीक है। 
4. बदला लेने की प्रवृत्ति छोड़ों, अहसान का बदला चुकाने की प्रवृति विकसित करो। 
5. घड़ी बाँधकर भी आप समय पर नहीं चलते हैं तो फिर घड़ी बाँधना क्या निरर्थक नहीं है? ऐसा विचार प्रतिदिन करें। 
6. आत्मविश्लेषण करते रहे तथा दृढ़ निश्चय के साथ आगे बढ़ें। 
7. विपरित परिस्थितियों में सोच को सकारात्क बनायें रखे। 8. जीवन की समस्या भागने से दूर नहीं होती, वीरता व साहस से मुकाबला करें। समस्याएं भगती नजर आएगी। 
9. असफल, बेकार व ईष्यालु स्वभाव के व्क्ति अक्सर आलोचना व निन्दा करने में आनन्द महसूस करते हैं। जो दूसरों की आज आलोचना कर रहें हैं, हो सकता है कल आपकी भी करें। ऐसे लागों से आप बचकर रहें ताकि आपकी गति पर विराम न लग सके। 
10. खुशी उसी परिवार में आती है, जहां परिवार एकजुट होता है। समन्वय, स्नेह प्रेम व आत्मीयता से एकजुटता को सींचते रहने से परिवार निरन्तर प्रगति प्राप्त करता रहता है। 
11. अन्यायपूर्वक धन अर्जन नहीं करके अपनी जरूरतों में कमी करनी चाहिए तथा ईमानदारी से धन प्राप्ति के स्रोत बढ़ाने चाहिए। 
12. सुख-दुख आते जाते रहते हैं। दुख के समय में कर्मनिष्ठ बनकर कार्य करते रहें, सुख को आना ही पड़ेगा। जब सुख मिलने लगे तो बहके नहीं। इतराये नहीं। फूले नहीं। सहज सरल रिति में रहकर अपने सुख से सभी को सुखी करने के प्रयास करें।


Leave a Comment:

Login to write comments.