सम्पादकीय 15 सितम्बर

Posted on 15-Sep-2015 03:47 PM




विचार, एक ऐसा शब्द जो कि हर व्यक्ति के जीवन में उसके लिए अहम महत्व रखता है। विचारों में एक ऐसी असीम शक्ति होती है जो उसे कहीं भी ले जाने का साहस रखती है। हर व्यक्ति के विचार अलग-अलग होते हैं। यह व्यक्तियों के विचार ही हैं जो व्यक्ति के जीवन के हर पहलू को प्रभावित करते हैं। यदि हम अच्छे विचारों को अपने अंदर समाहित करने की क्षमता रखते हैं तो इस संसार की कोई ताकत हमें आकाश की बुलंदियों को छूने से नहीं रोक सकती, लेकिन इसके लिये अपने विचारों में क्रांति का होना बहुत जरूरी है। इस संसार में बहुत कुछ ऐसा होता है कि हम उसे समझ नहीं पाते, उसे समझने की कोशिश करते हैं, तो और भी उलझ जाते हैं। 
बहुत से लोगों के मन में कुछ ऐसे विचार होते हैं जिन्हें किसी के साथ बाँटकर वे आकाश की बुलंदियों को छूने का साहस रखते हैं पर कुछ कह नहीं पाते। मेरी भी कुछ इच्छाएं हैं मेरे भी कुछ सपने हैं जिन्हें मैं पूरा करना चाहता हूँ और अपने विचारों को बताना चाहता हूँ। ऐसे तो बहुत से लोग मेरे साथ हैं जिनसे मैं अपनी बातें कह सकता हूँ, पर कुछ बातें ऐसी होती है जो हम बाँट नहीं सकते, केवल खुद ही महसूस कर सकते हैं। लेकिन कुछ पल की वे बातें हम कहीं भूल न जाएँ वे कुछ सुनहरी यादें, किसी के साथ बिताये हुए कुछ पल, किसी के साथ रहने का अनुभव और भी बहुत सी ऐसी बातें हैं जो हम किसी के साथ बाँट नहीं सकते। इसलिए उन्हें ताजा रखने के लिए उन्हें तस्वीरों में उतार लेते हैं या फिर समय के साथ-साथ वे यादें भूल जाते हैं जिन्हें हम कभी भूलना नहीं चाहते। मैं जब भी बहुत उदास होता हूँ या बहुत खुश होता हूँ और किसी से कुछ कहना चाहता हूँ और यदि नहीं कह पाता तो अपने विचारों को कहीं लिख लेता हूँ। 
और उस पल को अपने शब्दों के जाल में बांधकर रख देता हूँ जब कभी याद आती है तो पढ़कर उन्हें ताजा कर लेता हूँ। मैं यह जानता हूँ कि हमें ये मानव जीवन बड़ी मुश्किल से मिला है। 
ऐसे तो मानव जीवन सभी को मिला है पर इस जीवन की सार्थकता तभी सिद्ध होगी जब हम कोई ऐसा अच्छा काम करें जिससे हम सारी दुनिया की नजरों में आ जाएँ, जब हमें सभी लोग जानने लगें, नहीं तो इस जीवन का कोई औचित्य ही नहीं है।


Leave a Comment:

Login to write comments.