रक्तदान है महादान

Posted on 14-Jun-2016 02:28 PM




रक्तदान है महादान

रक्तदान जीवनदान है। हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है। इस बात का अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है। उस वक्त हम नींद से जागते हैं और उसे बचाने के लिए खून के इंतजाम की मेहनत करते हैं। अनायास दुर्घटना या बीमारी का शिकार हममें से कोई भी हो सकता है। आज हम सभी शिक्षित व सभ्य समाज के नागरिक है, जो केवल अपनी नहीं बल्कि दूसरों की भलाई के लिए भी सोचते हैं तो क्यों नहीं हम रक्तदान के पुनीत कार्य में अपना सहयोप्रदान करें और लोगों को जीवनदान दें।

कौन कर सकता है रक्तदान:

  1. कोई भी स्वस्थ व्यक्ति जिसकी आयु 18 से 68 वर्ष के बीच हो।
  2. जिसका वजन 45 किलोग्राम से अधिक हो।
  3. जिसके रक्त में हिमोग्लोबिन का प्रतिशत 12 प्रतिशत से अधिक हो।

ये नहीं करें रक्तदान:

  1. महावारी के दौर से गुजर रही महिला।
  2. बच्चों को स्तनपान कराने वाली महिला।
  3. नशा करने वालें व्यक्ति।

रक्त से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्य

  1. रक्त की एक सेल को पूरे शरीर का चक्कर लगाने में महज 20 सेकेंड्स का समय लगता है।
  2. शरीर का 7-8 प्रतिशत भार सिर्फ रक्त का होता है।
  3. दान में दिए एक पिंट रक्त से तीन लोगों की जान बचाई जा सकती है।
  4. केवल मादा मच्छर ही है जो रक्त चूसती है, सभी नर मच्छर शाकाहारी होतें हैं।
  5. हमारे शरीर में मुख्य तौर पर रक्त में 0.2 मिलीग्राम गोल्ड भी होता है।
  6. नारियल पानी का प्रयोग इमरजेंसी की अवस्था में, रक्त प्लाज्मा के तौर पर भी किया जा सकता है।
  7. महिलाओं की प्रेग्नेंसी के 20 वें हफ्ते में, उनमें रक्त की मात्रा सबसे ज्यादा यानी दौगुनी हो जाती है।
  8. मच्छरों को सबसे ज्यादा ओ ब्लड ग्रुप पसंद आता है।
  9. रक्त के प्रकार से भी याददाश्त पर असर पड़ता है।
  10. दुनिया भर में हर दो सेकेण्ड में एक व्यक्ति को खून की जरूरत होती है।
  11. शरीर के संक्रमण से लड़ने का कार्य सबसे पहले सफ़ेद रक्त कणिकाओं द्वारा किया जाता है।
  12. मनुष्य के रक्त का कोई और विकल्प आज तक नहीं बना है।

Leave a Comment:

Login to write comments.