दिमाग को बनाइए जागरूक

Posted on 22-Apr-2015 03:28 PM




जितना आपका शरीर का एक्टिव रहना जरूरी है, उतना ही आपके दिमाग का एक्टिव रहना भी जरूरी है। इससे आपका बौद्धिक विकास होता है और आप अपने अंदर छिपी प्रतिभाओं को खोज पाती है। शादी के बाद अक्सर देखा जाता है कि महिलाएं अपने शौक और पढ़ाई आदि छोड़कर पूरी तरह से घर-गृहस्थी में रम जाती हैं। ऐसे में उनका बौद्धिक विकास समित हो जाता है। आपको जरूरत है आपके दिमाग को एक्टिव रखने की। आइए हम बताते हैं कि आप कैसे अपने दिमाग को एक्टिव रख सकती हैं।

अखबार और मैगजीन पढि़एं
अगर आप जाॅब नही करती है और पति और बच्चों के जाने के बाद इधर-उधर की चीजों से टाइम पास करती हैं तो अखबार और मैगजीन पढ़कर आप अपने उस टाइम का सदुपयोग कर सकती हैं। इससे आपका सामान्य ज्ञान बढ़ता है और साथ ही आप देश और दुनिया में हो रही हलचल के बारे में भी सचेत रहती है। अपने शौक पूरा कीजिएं पारिवारिक जिम्मेदारियों के चलते अगर आपने अपने शौक छोड़ दिए है तो अब वक्त है अपने शौक को फिर से पूरा करने का। मसलन आपको लिखने का शौक है तो अपनी इच्छा के मुताबिक कविता, कहानियां, आर्टिकल आदि लिखिएं। इससे आपका कलात्मक विकास होगा।
बच्चों को पढ़ाइएं
खाली वक्त में बच्चों क किताबें पढ़कर उन्हें खुद पढ़ाइएं। इससे आपको ट्यूटर रखने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी और आप अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए खुद भी थोड़ा और ज्ञान जुटा लेगी।
नई चीेजें सीखें
आप नई चीजें जैसे लैपटाॅप चलाना, नेट सर्फिग, बैंक और बाजार के काम, फोन, बिजली आदि के बिल भरना आदि सीखकर भी अपने वक्त का सदुपयोग कर सकती है।


Leave a Comment:

Login to write comments.