थार मरूस्थल

Posted on 24-Jul-2016 12:04 PM




थार मरुस्थल भारत के उत्तरपश्चिम में तथा पाकिस्तान के दक्षिण पूर्व में स्थित है। यह अधिकांश तो राजस्थान में स्थित है परन्तु कुछ भाग हरियाणा, पंजाब, गुजरात और पाकिस्तान के सिंध और पंजाब प्रांतों में भी फैला हुआ है। थार मरुस्थल अद्भुत है। गर्मियों में यहाँ की रेत उबलती है। इस मरुभूमि में साठ डिग्री सेल्शियस तक तापमान रिकार्ड किया गया है। जबकि सर्दियों में तापमान शून्य से नीचे चला जाता है। गर्मियों में मरुस्थल की तेज हवाएँ रेत के टीलों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाती है और टीलों को नई आकृतियाँ प्रदान करती है। जन-जीवन के नाम पर मरुस्थल में मीलों दूर कोई-कोई गाँव मिलता है। पशुपालन (ऊंट, भेड़, बकरी, गाय, बैल) यहाँ का मुख्य व्यवसाय है। दो-चार साल में यहाँ कभी बारिश हो जाती है। कीकर, टींट, फोगड़ा, खेजड़ी और रोहिड़ा के वृक्ष कहीं-कहीं दिखाई देते हैं। इंदिरा नहर के माध्यम से कई क्षेत्रों में जल पहुँचाने का प्रयास आज भी जारी है। राजस्थान में मरू समारोह (फरवरी में) - फरवरी में पूर्णमासी के दिन पड़ने वाला एक मनोहर समारोह है। तीन दिन तक चलने वाले इस समारोह में प्रदेश की समृद्ध संस्कृति का प्रदर्शन किया जाता है। प्रसिद्ध गैर व अग्नि नर्तक इस समारोह का मुख्य आकर्षण होते है। पगड़ी बांधने व मरू श्री की प्रतियोगिताएँ समारोह के उत्साह को दुगुना कर देती है। सम बालु के टीलों की यात्रा पर समापन होता है, वहां ऊँट की सवारी का आनंद उठा सकते हैं और पूर्णमासी की चांदनी रात में टीलों की सुरम्य पृष्ठभूमि में लोक कलाकारों का उत्कृष्ट कार्यक्रम होता है।


Leave a Comment:

Login to write comments.