आपकी आंखे होंगी आपके स्मार्टफोन का पासवर्ड

Posted on 26-Jun-2016 11:39 AM




पिछले साल ऐसी बहुत सी अफवाहें सुनने को मिली कि आँखों को स्कैन करने वाली तकनीक को स्मार्टफोन में देखा जा सकता है और ऐसी अटकलें भी लगाई गई सैमसंग अपने फ्लैगशिप डिवाइस में आईरिस स्कैनिंग तकनीक का प्रयोग करेगा। मगर ऐसा हुआ नहीं। हालांकि 2015 की शुरूआत में हमें इस तकनीक की स्मार्टफोन में एक झलक देखने को मिल गई है। बड़े पैमाने पर डिस्प्ले बनाने वाली कम्पनी व्यूसोनिक द्वारा एक टीजर यूट्यूब पर अपलोड किया गया है, जिसमें कम्पनी ने अपने स्मार्टफोन को आँखें को स्कैन करने वाली तकनीक को प्रयोग में लाते हुए दिखाया है। व्यूसोनिक द्वारा इसका प्रयोग स्मार्टफोन में पासवर्ड के तौर पर किया गया है। न्यूज रिपोर्ट के अनुसार व्यूसोनिक अपने इस स्मार्टफोन को कस्टमर इलेक्ट्राॅनिक शो सी.ई.एसमें पेश कर सकती है। व्यूसोनिक के इस स्मार्टफोन का नाम वी55 हैं। यू-ट्यूब पर दिखाए गए टीजर में दिखाया गया है कि आईरिस स्कैनिंग तकनीक स्मार्टफोन में किस तरह से काम करती है। इस तकनीक की मदद से वही व्यक्ति स्मार्टफोन को अनलाॅक और इस्तेमाल कर सकता है जिससे आँखों के रेटिना को स्मार्टफोन में पासवर्ड के तौर पर स्टोर किया गया होगा।


Leave a Comment:

Login to write comments.