संगत का असर जीवन बदल सकता हैं

Posted on 18-Apr-2015 10:41 AM




लम्हों की गलतियों को सदियाँ भूगतती है। यह बात सेरेब्रल पाल्सी के रोगियों पर शत प्रतिशत सही साबित होती है। माता-पिता की गलतियों को आने वाली नई पीढ़ीयों को भुगताना पड़ता है।
कुछ सामाजिक परम्पराओं की गलतियाँ, कुछ आदतन गलतियाँ इन्सान को भविष्य में पश्चाताप के कगार पर खड़ा कर देती है। जो शराब, बीड़ी, सिगरेट, ड्रग्स आदि के नशाखोर लोग अपने साथ अपने साथियों को भी बिगाड़ कर रख देते हैं। पत्नियां पति की गंदी आदतों में शामिल हो जाती हैं। बीड़ीयां पीना, शराब पीना अक्सर महिलाएँ भी  इसकी शिकार हो जाती है।
संगत की रंगत चढ़े, देखो सोच विचार।
सांप पिये यदि दूध तो, तुरन्त जहर हो जाय।।
परिणाम- बच्चे पोलियोग्रस्त या सेरेब्रल पाल्सी से ग्रस्त पैदा होते हैं। अगर गर्भावस्था के समय इन नशे वाली चीजों से सावधान रहा जाय तो इससे मुक्त रहा जा सकता है। 


Leave a Comment:

Login to write comments.