300 स्कूली बच्चों को ड्रेस व स्टेशनरी वितरण

Posted on 16-Jul-2015 03:24 PM




नारायण सेवा संस्थान द्वारा जगदीश चैक स्थित भट्टजी का रावला में ‘शिक्षा सेवा महायज्ञ’ आयोजित किया गया। संस्थापक पद्मश्री कैलाश मानव के सानिध्य में क्षेत्र के बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय जगदीश चैक व उच्च प्राथमिक विद्यालय नाव घाट के 200 बालक-बालिकाओं को स्कूल डेªस, काॅपिया, स्टेशनरी व बिस्किट पैकेट वितरित किए गए। विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय पार्षद श्री गणपत सोनी व पालीवाल परिवार थे। संस्थान अध्यक्ष श्री प्रशान्त अग्रवाल ने बताया कि इस आयोजन के साथ ही उदयपुर जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों में निःशुल्क बैग, स्टेशनरी, स्कूल ड्रेस वितरण का कार्य शुरू हो गया। निदेशक श्रीमती वन्दना अग्रवाल के अनुसार बड़गांव तहसील के चिकलवास गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में भी 100 बच्चों को ड्रेस व स्टेशनरी वितरित की गई। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका श्रीमती आशारानी, भगवतीलाल चैबीसा एवं शिविर संयोजक महिम जैन, दल्लाराम पटेल, नृसिंहलाल, सुरेश, संजय, ललित आदि भी उपस्थित थे। 


Leave a Comment:

Login to write comments.