सेना को मिली ‘आकाश’ की ताकत

Posted on 20-May-2015 01:58 PM




अभारतीय सेना को लंबे इंतजार के बाद हवाई हमलों के खिलाफ बड़ा हथियार आकाश मिसाइल प्रणाली मिल गई जिससे वह दुश्मन के लड़ाकू विमानों और हेलीकाॅप्टरों के साथ-साथ ड्रोन विमानांे को भी पलक झपकते ही ध्वस्त कर सकती है। आकाश मिसाइल प्रणाली अत्याधुनिक श्रेणी के राडार से लैस है।
ऐसी है आकाश
यह अत्याधुनिक प्रणाली देश में ही बनी है।
हर तरह के मौसम में 3 से 25 किलामीटर तक मार करने में सक्षम।
सतह से हवा में मार करने वाली यह मिसाइल 30 मीटर से 20 किलोमीटर तक की ऊँचाई के कई लक्ष्यों को एक साथ भेद सकती है।
लम्बाई लगभग 6 मीटर।
वजन 720 किलोग्राम।


Leave a Comment:

Login to write comments.