सबसे कम उम्र की अरबपति महिला

Posted on 30-May-2015 04:20 PM




    बीजिंग। चीन की 24 वर्षीय एक महिला 1.3 अरब डॉलर संपत्ति के साथ दुनिया में सबसे कम उम्र की अरबपति बन गई हैं। उन्होंने फेसबुक के सह संस्थापक डस्टिन मोस्कोवित्ज का स्थान लिया है।
     सरकारी चाइना न्यूज सर्विस की खबर है कि चीन की रीयल एस्टेट डेवलपर लोगान प्रोपर्टी के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी जी हैपेंग की बेटी की पेरेन्ना होई टिंग कंपनी की गैर कार्यकारी निदेशक हैं और 1.3 अरब डॉलर संपत्ति के साथ कंपनी में उनकी 85 फीसदी हिस्सेदारी है। वह लंदन विश्वविद्यालय से स्नातक हैं और हांगकांग में रहती हैं। लोगान प्रोपर्टी होल्डिंग उन कंपनियों एवं पारिवारिक न्यास से संचालित होता है जो पेरेन्ना से संबद्ध है।


Leave a Comment:

Login to write comments.