श्रीराम नाम की महिमा अपरंपार

Posted on 15-Jun-2016 12:00 PM




मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम समसामयिक है। भारतीय जनमानस के रोम-रोम में बसे श्रीराम की महिमा अपरंपार है।

एक राम राजा दशरथ का बेटा,

एक राम घर-घर में बैठा,

एक राम का सकल पसारा,

एक राम सारे जग से न्यारा।

एक राम जो रघुवंश दसरथ पुत्र थे , एक राम जो घट घट में चेतना स्वरुप आत्मा है , एक राम जो अखंड अविनाशी अक्षर ब्रह्म है जिस प्रकृति संसार की उत्पति और ले उनका ही सार बिछाया हुआ ब्रह्माण्ड है और एक राम जो अक्षर से भी न्यारा हैं अनादी है , सत्य है और आनंद के दातार है और मूल स्वरुप है. अब सब राम चार हुए लेकिन सभी में एक ही राम जो सबसे न्यारा है उसी की चेतना का विस्तार है। भगवान श्री नारायणजी के इस अवतार की आनंद अनुभूति के लिए देवाधिदेव स्वयंभू श्री महादेव ग्यारहवें रुद्र बनकर श्री मारुति नंदन के रूप में निकल पड़े। यहाँ तक कि भोलेनाथ स्वयं माता उमाजी को सुनाते हैं कि मैं तो राम नाम में ही वरण करता हूँ। जिस नाम के महान प्रभाव ने पत्थरों को तारा है। हमारी अंतिम यात्रा के समय भी इसी ’राम नाम सत्य है’ के घोष ने हमारी जीवनयात्रा पूर्ण की है और कौन नहीं जानता आखिर बापू ने अंत समय में ’हे राम’ किनके लिए पुकारा था। वास्तव में देखा जाए तो घर में पूजना व बाहर विरोध करना हमारी राजनीति है। दरअसल रामजी की महिमा का बखान संभव नहीं है।


Leave a Comment:

Login to write comments.