पीपल की पूजा

Posted on 24-May-2015 04:00 PM




धर्मशास्त्रों में पीपल के वृक्ष को भगवान विष्णु का निवास माना गया है। स्कंद पुराण के अनुसार पीपल की जड़ में श्री विष्णु, तने में केशव, शाखाओं में नारायण, पतों मे भगवान हरि और फल में सब देवताओं से युक्त भगवान का अच्युत निवास हैै। इसीलिए पीपल के वृक्ष का पूजन किया जाता है।
‘‘संसार में जहाँ भी विलक्षणता, विषेशता, सुन्दरता, महŸाा, विद्धता, बलवŸाा आदि दिखे उसको भगवान् का ही मानकर भगवान् का ही चिन्तन करना चाहिए।’’


Leave a Comment:

Login to write comments.