रोडवेज स्मार्ट कार्ड और जीवन प्रमाण आवेदन भी ई-मित्र से

Posted on 28-Apr-2015 10:15 AM




सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग ने ई-मित्र व सीएससी से जोड़ी 12 नई सुविधाएं
    सूचाना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग की ओर से  ई-मित्र कियोस्क और सीएससी सेंटर्स से 12 नई सुविधाएं जोड़ी गई है। इसमें रोडवेज का स्मार्ट कार्ड और पेंशनर्स द्वारा डिजिटल जीवन प्रमाण आवेदन करने की सुविधा भी शामिल है। नई सुविधाओं से वरिष्ठ नागरिकों और पेंशनर्स को कई परेशानियों से निजात मिलेगी। नई सुविधाओं मंे ई-औषधि साॅफ्टवेयर से रोगियों को दवाएं जारी करने, जयपुर मैट्रो स्मार्ट कार्ड आवेदन भी शामिल है। डीओआईटी के जाॅइंट डायरेक्टर आर. के. शर्मा ने इसका आदेश जारी किया।
किस सुविधा पर क्या लगेगा चार्ज
रोडवेज का स्मार्ट कार्ड आवेदन - 20 रुपए
पेंशनर्स द्वारा जीवन का डिजिटल आॅनलाइन आवेदन:- 15 रुपए
डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र का प्रिंट:- 10 रुपए
मैट्रो के लिए स्मार्ट कार्ड एक्टीवेशन:- 2.50 रुपए प्रति कार्ड
रूफ टाॅफ सोलर पर सब्सिडी आवेदन:- 20-30 रुपए
गोशाला पर अनुदान आवेदन:- 50 रु.
सोइल हेल्थ कार्ड रजिस्ट्रेशन:- 10 रु.
ई-औषधि के लिए ट्रांजेक्शन:- 5 रुपए (15 ट्रांजेक्शन तक)


Leave a Comment:

Login to write comments.