विश्व का सबसे महंगा जमीन का सौदा

Posted on 25-Jul-2015 02:14 PM




विश्व में सबसे महंगा जमीन का सौदा सरहिंद में हुआ था, वह भी आज से 400 साल पहले! गुरु गोविन्द सिंह जी के दो छोटे साहिबजादे सरहिंद के नवाब ने जिंदा दीवार में चिनवा कर शहीद कर दिया था, क्योंकि उन्होंने इस्लाम धर्म अपनाने से मना कर दिया था। बाद में अन्तिम संस्कार के लिए जमीन देने के लिए इतनी कीमत रख दी कि कोई खरीद न सके। लेकिन दीवान टोडरमल ने शर्त के मुताबिक सिक्के बिछा कर जमीन खरीदने की कोशिश की, तो नवाब ने कहा कि सिक्के खड़े कर के बिछाने होंगे।

दीवान टोडरमल ने सिक्के खड़े करके बिछाए और दो साहिबजादों के अंतिम संस्कार के लिए जरूरी चार वर्गमीटर जमीन लेने के लिए 78,000 सोने के सिक्के बिछा कर वह जमीन खरीदी और गुरु पुत्रों का अंतिम संस्कार किया। उस समय की सोने की कीमत के हिसाब से 78,000 सिक्कों की कीमत 2,50,00,00,000(दो अरब पचास करोड़) ऐसे गुरुभक्तों को शत - शत नमन।


Leave a Comment:

Login to write comments.