अजीबो-गरीब तरीके से मनाया जाता है कोलकाता में शिव गजन त्योहार

Posted on 01-May-2015 03:16 PM




कोलकाता में गजन त्योहार में श्रद्धालु अजीबो-गरीब ढंग से जुलूस निकालते हैं। इस त्योहार के साथ बंगाली कैलेंडर के साल का अंत होता है।
इसमें भक्त भगवान शघ्वि से आशीर्वाद लेने के लिए और अपनी इच्छाओं को पूरा करवाने के लिए दर्द से गुजरते हैं
ये त्योहार कोलकाता में इस साल अप्रैल में मनाया गया। एक हिंदू पुरुष राक्षस की वेशभूषा धारण किए बाहर घूमता है।
भगवान से आशीर्वाद लेने के लिए भक्त पूरे महीने पूजा-अर्चना करते हैं, खुद को कष्ट देते हैं, जिससे भगवान उनकी मनोकामना को पूरी कर दें।


Leave a Comment:

Login to write comments.