दुनिया में एक अरब लोग करते हैं धूम्रपान

Posted on 24-May-2015 03:48 PM




एक ताजा अध्ययन रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि दुनियाभर में एक अरब वयस्क लोग धूम्रपान करते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक 24 करोड़ वयस्क अल्कोहल सेवन से होने वाली बीमारियों से ग्रस्त हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि विश्व की कुल वयस्क आबादी में 20 प्रतिशत से ज्यादा लोग धूम्रपान करते हैं जबकि अल्कोहल सेवन से बीमार होने वाले लोग करीब पांच प्रतिशत हैं। दुनियाभर में कुल आबादी के 43 प्रतिशत लोग शराब का सेवन करते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, 32 प्रतिशत पुरुष और छह प्रतिशत महिलाओं की मौत होती है। शोधकर्ताओं ने हेरोइन और भांग जैसे अन्य नशीले पदार्थाें के संबंध में जानकारी मिलने को काफी मुश्किल बताया। उन्होंने कहा कि ड्रग्स की सूई लेने वाले की संख्या करीब 1.5 करोड़ है। ग्लोबल स्टैटिस्टिक्स आॅन एडिक्टिव बिहेवियर: 2014 स्टेटस रिपोर्ट में गैरकानूनी नशीले पदार्थाें की अपेक्षा वैधानिक पदार्थाें को समाज के लिए ज्यादा नुकसान देह बताया गया है। अल्कोहल इस्तेमाल करने वाले एक लाख लोगों में से 257 में बीमारी पाई गईं जबकि गैरकानूनी मादक पदार्थोें का सेवन करने वालों की संख्या मात्र 83 रही। अध्ययन में नशीले पदार्थ का उपयोग करने वालों में क्षेत्रवार अंतर पाया गया। रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा पियक्कड़ पूर्वी यूरोप में हैं जहां प्रति वर्ष प्रतिव्यक्ति अल्कोहल उपभोग 13.6 लीटर हैं। इसके बाद उत्तरी यूरोप का नंबर आता है जहां यह 11.5 लीटर है। मध्य, दक्षिण और पश्चिम एशिया में यह सबसे कम 1.2 लीटर है। पूर्वी यूरोप में सर्वाधिक 30 प्रतिशत धूम्रपान करने वाले वयस्क हैं जबकि ओशनिया में 29.5 प्रतिशत और पश्चिमी यूरोप में 28.5 प्रतिशत हैं। इसके मुकाबले अफ्रीका में 14 प्रतिशत धूम्रपान करने वाले हैं। 


Leave a Comment:

Login to write comments.