अनमोल वचन

Posted on 16-Apr-2015 02:42 PM




जो समय की कीमत जानता है, उसकी जीवन यात्रा बड़ी आसानी से तय होती है।
जो सच्चे मन से अपने माता-पिता की सेवा करते हैं, सभी तीर्थ उनके घर में वास करते हैं।
जो सुबह उठते ही अपने कर्म हाथों को देखो और प्रार्थना करो-हे ईश्वर ! आज इन हाथों से भला हो।
जैसे मनुष्य शरीर बार-बार नहीं मिलता, ऐसे ही मनुष्य शरीर मिलने पर सत्संग बार-बार नहीं मिलता।
संसार का काम तो कोई भी कर लेगा, पर कल्याण का काम तो खुद को ही करना पड़ेगा। जैसे भोजन और दवाई खुद को ही लेनी पड़ती है।
आप अपनी अच्छाई का जितना अभिमान करोगे, उतनी ही बुराई पैदा होगी। इसलिए अच्छे बनो, पर अच्छाई का अभिमान मत करो।
चिन्ता न करें, चिन्तन करें, निपटारा करें।
शान्त स्वभाव से दिनचर्या में प्रवेश करें।
अपनी समस्याओं को परिवार से मिलकर हल करें, अकेले नहीं।
जो दूसरों के दुःख से दुः:खी होता है, उसे अपने दुःख से दुखी नहीं होना पड़ता ।


Leave a Comment:

Login to write comments.