बच्चों में अस्थमा के लक्षणों को जल्द पहचानना जरूरी

Posted on 09-Nov-2015 03:54 PM




अस्थमा फेफड़ों की क्राॅनिक समस्या हैए जो किसी भी उम्र के व्यक्ति को हो सकती है। बच्चों में होनी वाले अस्थमा की पहचान कर उसका इजाज और मैनेजमेंट जल्द से जल्द शुरू कर देना जरूरी होता है। 

बच्चें में अस्थमा के शुरूआती लक्षणों की पहचान कर पाना कई माता . पिता के लिए मुश्किल भरा काम होता है। उनमें अस्थमा की पहचान केवल क्लीनिकल लक्षणों और टेस्ट रिजल्ट के बाद ही हो पाती है। विशेषज्ञों का कहना है कि बच्चें एलर्जी पैदा करने वाले तत्व के संपर्क में आते है उनमें कम उम्र में ही अस्थमा की शिकायत हो जाती है। लगातार खांसनाए छींकनाए थकान और सांस में तकलीफ अस्थमा के कुछ शुरूआती लक्षण है। किसी भी एलर्जन की उपस्थिति मेें या मौसम में बदलाव के कारण स्थिति और भी बिगड़ सकती है। 

यदि फेफड़ों में बार.बार इंफेक्शन हो रहा है तो अस्थमा के होने का खतरा बढ़ जाता है। इंफेक्शन और सूजन के कारण श्वसन नली अवरूद्ध हो जाती हैए जिससे कि सांस लेने में समस्या होती है। यदि आपके बच्चें में भी इस तरह की समस्या नजर आ रही है तो तुरंत विशेषज्ञ की राय लंे। 


Leave a Comment:

Login to write comments.