क्या है उच्चरक्तचाप?

Posted on 02-Nov-2015 03:20 PM




एक व्यस्क में सामान्य रक्तचाप 100/60 से लेकर 130/80 उउभ्ह के बीच होता है। यदि रक्तचाप लगातार 140/90 से ज्यादा बना रहता है तो उसे उच्च रक्तचाप कहते है।

उच्चरक्तचाप के प्रकार
आवश्यक उच्चरक्तचाप: सबसे अधिक पाया जाने वाला उच्चरक्तचाप है जो 90-95, उच्चरक्त चाप के रोगियों को प्रभावित करता है। यद्यपि इसके सीधे कारणों का अभी तक पता नही चल पाया है। 

द्वितीयक उच्चरक्तचाप: यह उच्चरक्तचाप पहचाने जाने वाले कारणों जैसे गुर्दे संबंधी रोग, अन्तःस्त्रावी विकारों जैसे -थायराइड ग्रंथि की अल्पक्रियता, दवाओं के प्रभाव से तथा कुशिंग संलक्षण के परिणामस्वरूप होने वाला उच्चरक्तचाप है।

संभावित कारण
परिवर्तनीय कारक
मानसिक दबाव एवं तनाव  


Leave a Comment:

Login to write comments.