गले को साफ रखने के आसान उपाय

Posted on 18-Apr-2015 10:37 AM




गला गायक, नेता, उद्घोषक के लिये ही महत्वपूर्ण नहीं होता बल्कि हर व्यक्ति को अपना गला ठीक रखना चाहिए। गले सम्बन्धी आम बीमारियों जैसे गला बैठ जाना, आवाज में भारीपन, टांसिल हो जाना, गले में खराश होना आदि।
उपचार:- जब भी गले में किसी तरह का रोग हो गुनगुना पानी पिएँ। काली मिर्च और शहद मिलाकर चाटें। अदरक का रस व शहद मिलाकर चाटें। दूध में 2 छोटी पीपल डालकर पिएँ।
सुनना है उपदेश तो, मृत्यु को रख याद।
चाहो यदि तुम सांत्वना, करो बोध पिए संवाद।।    
            स्व्श्र
पराधीन, परनार सुख, पर सम्पति विष मान।
बिन शिक्षा और ज्ञान बिन, जीवन है श्मशान।।


Leave a Comment:

Login to write comments.