लू से बचाए आम पना

Posted on 09-May-2015 04:03 PM




 उल्टी आना, जी मिचलाना, प्यास अधिक लगना, दस्त अधिक होना, पेट में दर्द आदि समस्या हो तो सौंफ और मिश्री का पाउडर काफी को भून लें और उसे पीस कर उसमें समान मात्रा में मिश्री मिला कर पाउडर बना लें। इसे दिन में तीन बार एक-एक चम्मच खाएं। ऽ लू लगने पर आम का पना या कच्चे आम की चटनी खाने से लाभ होता है। पुदीना, कच्ची प्याज, हरा धनिया, हरी मिर्च, नीबू और अनारदाने की चटनी भी लू से बचाती है।


Leave a Comment:

Login to write comments.