मेथी लगा कर गंजापन करें दूर

Posted on 01-Oct-2015 02:17 PM




आज कल बाल झड़ने की समस्या बिल्कुल आम हो गई है अगर आप इस पर अभी से ध्यान देना शुरु कर देगीं तो आप ही का भला होगा। मेथी या फिर मेथी की पत्तियां इस समस्या का समाधान कर सकती हैं, क्योंकि यह सिर की त्वचा में नमी पैदा करती है और रुसी तथा बाल झड़ने की समस्या को दूर करती है।  
उपचार और फायदा:-  
इस प्राकृतिक जड़ी बूटी में कुछ औषधीय गुण है जो गंजेपन की समस्या, बाल झड़ने और पतले बालों की समस्या को दूर करने में सक्षम हैं। मेथी को उपयोग करने का सबसे बेहतर तरीका है कि इसके दानों को गरम पानी में उबाल लें और फिर इसको पीस कर पेस्ट तैयार करें और बालों की जड़ों में लगाएं। 
यह कैसे काम करती है:- 
मेथी में निकोटिनिक एसिड और प्रोटीन पाया जाता है जो बालों की जड़ो को प्रोषण पहुंचाता है और बालों की ग्रोथ को भी बढ़ाता है। इसके प्रयोग से सूखे और डैमेज बाल भी ठीक हो जाते हैं। 
कैसे प्रयोग करें?:- 
1. मेथी को रात भर गरम नारियल तेल में भिगो कर रख दें। सुबह इसी तेल से अपने सिर पर 5-10 मिनट तक मसाज करें और गरम पानी से सिर धो लें। 
2. दूसरा उपाय है कि मेथी को पूरी रात भिगो दें और सुबह उसे गाढ़ी दही में मिला कर अपने बालों और जड़ो में लगाएं। उसके बाद बालों को धो लें इससे रुसी और सिर की त्वचा में जो भी समस्या होगी वह दूर हो जाएगी।
3. मेथी या फिर इसकी पत्तियों को गुणहल के फूल के साथ मिला कर लगाने से बालों में कंडीश्निंग होगी और सिर को ठंडक का एहसास होगा।


Leave a Comment:

Login to write comments.