शिशु के टीके कब और क्यों ?

Posted on 05-May-2015 02:53 PM




टीके बीमारियों से बचाने में सहायक होते हैं। बच्चों को पहला टीका, उनमें जन्म के तुरंत बाद लगाया जा सकता है। बाद के टीके जब लगाये तब बच्चा पूर्ण स्वस्थ हो। ये टीके आपके शिशु चिकित्सक द्वारा अथवा स्थानीय स्वास्थ विभाग में लगवाए जा सकते हैं। 
टीकों को प्रतिरक्षण (इम्यूनाइजेशन) भी कहा जाता है। इन्हें अक्सर इंजेक्शन द्वारा अथवा सुई चुभो कर (शाॅट्स द्वारा) भी दिया जाता है। टीकों को या तो एक खुराक में या समयांतर पर एक से ज्यादा खुराकों में दिया जाता है। प्रत्येक टीके के लिए खुराकों की पूरी की जाए जिससे टीका आपके बच्चे की पूरी सुरक्षा कर सके।
यदि आपके बच्चे को टीके  लगवाने के लिए  चिकित्सक अथवा स्थानीय स्वास्थ्य विभाग से संपर्क करें।


Leave a Comment:

Login to write comments.