मलेरिया के लक्षण व रोकथाम के उपाय

Posted on 19-Oct-2015 02:33 PM




मलेरिया के खिलाफ लड़ाई में सहयोग दें

  • लक्षण:- 1. बुखार 2. ठण्ड 3. सिरदर्द 4. बदन दर्द 5.उल्टियां आना
  • यदि आप में उपयुक्त लक्षण है, तो
  • तत्काल स्वास्थ्यकर्मी से संपर्क करें अथवा निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र पर जाएं
  • आरडीटी अथवा माइक्रोस्कोपी से रक्त की जांच करवाएं
  • यदि रक्त जांच का परिणाम सकारात्मक आता है तो औषधि विशेष के माध्यम से डाक्टर की सलाह से पूर्ण उपचार कराएं
  • रोकथाम
  • मलेरिया के मच्छर स्वच्छ और स्थिर जल निकायों में पनपतें है, इसलिए
  • अपने मकान के आसपास जल जमा न होने दें
  • सभी जल भंडार को ठीक से ढ़क्कर रखें
  • कुओ तालाबों तथा बडे़ जलाशयों में मच्छर लार्वा खाने वालें गम्बूशिया मछली को ड़ाले। 
  • मलेरिया का उच्च व्याप्तता वाले ग्रामीण क्षेत्रों में मकानों में कीटनाशक का छिड़काव समय से करें। 
  • मच्छरों के काटन से बचने के लिए मच्छरदानियों और मच्छर भगानें की टिकियों का प्रयोग करें। 
  • मलेरिया उपचार के कोर्स को पूरा करें इस बीच में अधूरा न छोडें|
  • गर्भवती महिलाओं और बच्चों को मलेरिया होने से खतरा अपेक्षाकृत अधिक होता है। 
  • सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर मलेरिया का उपचार मुफ्त किया जाता है। 

Leave a Comment:

Login to write comments.