मसूड़ों का सिकुड़ना रिसेशन टार्टर से खराब हुए मसूड़े

Posted on 01-Aug-2016 12:18 PM




टार्टर से मसूड़े सिकुड़ने लगते हैं और इससे दाँत के जडों का ज्यादा दिखाई देने लगते हैं। टार्टर दाँत की अंदरूनी सतह पर जमा हो जाता है। सोते समय मुँह में लार इकट्ठी हो जाती है। इससे नीचे के सामने के दाँतों में टार्टर जमा हो जाता है। और जैसे ही एक बार टार्टर बनना शुरू होता है यह बढ़ता ही जाता है। अच्छी तरह नियमित रूप से ब्रश करने से हम टार्टर से बचाव कर सकते हैं। ध्यान रहे कि टार्टर हट जाने के बाद भी मसूड़े पहले जैसे ठीक ठाक नही होते।

दाँतों में फसा खाना नुकसानदेह है-मसूड़ों के संक्रमण का एक और कारण मसूड़ों और दाँतों के बीच खाने के कण फंसे रह जाना भी है। यह ठीक से ब्रश न करने से होता है।


Leave a Comment:

Login to write comments.