दाद की बीमारी से रहिये सावधान !

Posted on 26-Dec-2015 10:27 AM




दाद के लक्षण -
जब शरीर पर लाला रंग के धब्बे, खुजलाहट या फिर सूजन दिखे तो उसको जल्द से जल्द डाॅक्टर को दिखा लेना चाहिये, क्योंकि यह रिंगवर्म के संकेत हो सकते हैं। कई बार यह दाग गोल आकार का होता है, जिससे आसानी से समझ में आ जाता है।
अक्सर दाद छोटे बच्चों को होता है, इसलिये अगर उसके शरीर पर कोई लाल रंग का दाग-धब्बा दिख रहा हो तो तुरंत डाॅक्टर के पास उसे ले कर जाएं।
जाॅक खुजली एक तरह का दाद है, जो कि त्वचा की परतों में होता है।
अगर यह रोग हाथ पर होता है तो हाथ पूरी तरह से फूल जाता है, त्वचा पर तेज खुजली होती है और उस पर परत बन जाती है।
बीमारी का उपाय -
टीवी पर दाद के अनेक प्रचार आते हैं, लेकिन कभी भी ऐसे ही कोई क्रीम या दवा नहीं खरीदनी चाहिये। इसके लिये हमेशा केमिस्ट या डाॅक्टर की सलाह लेनी चाहिये।
दाद के पीडि़त रोगी को इस रोग का उपचार करने के लिए सबसे पहले दाद वाले भाग पर थोड़ी देर गर्म तथा थोड़ी देर ठंडी सिंकाई करके, उस पर गीली मिट्टी का लेप करना चाहिए। इससे दाद ठीक हो जाता है।
रोगी व्यक्ति को नीबू का रस पानी में मिलाकर प्रतिदिन कम से कम 5 बार पीना चाहिए और सादा भोजन करना चाहिए।
संक्रमित त्वचा को हमेशा साफ रखें और ऐसी कोई चीज न पहनें, जिससे त्वचा को परेशानी हो।
बेड शीट, कपड़े रोज प्रयोग किये जाने वाले सामानों को साफ रखें।
घर में अगर पालतू जानवर है, तो उनसे दूर रहें, क्योंकि यह अपने शरीर पर फंगस ले कर घूमते रहते हैं। 


Leave a Comment:

Login to write comments.