मधुमेह के लक्षण

Posted on 15-Jan-2016 02:24 PM




  • भूख अधिक लगना।
  • वजन कम होना।
  • पेशाब बार-बार और अधिक मात्रा में आना, शरीर में पानी की कमी हो जाना। इसे ’डायबिटीज इनसीडियस’ कहते हैं।
  • थकान एवं शिथिलता।
  • खुजली, शरीर के अंदर वाले हिस्सों (जननांगों), जांघों और पेशाब की जगह पर संक्रमण व खुजली होना।
  • आंखों से धुंधला दिखाई देना और चश्मे के नम्बर बढ़ना।
  • फोड़े-फुंन्स्यिों का होना, पैर व टांगों का सुन्न हो जाना और चींटियां चलना जैसा महसूस होना।
  • पिंडलियों में दर्द होना, रात में सोते या दिन में चलते-चलते पिंडलियों में कढ़ापन (बांयटा) पड़ना।

Leave a Comment:

Login to write comments.