दाँत

Posted on 12-May-2015 12:44 PM




  • दाँत ऊपर और नीचे जबड़े के कोटरों में फीट रहते हैं।
  • दाँत के दो सेट होते हैं - 1. स्थायी, 2.अस्थायी।
  • बचपन के दाँत अस्थायी होते हैं और इनकी आयु 5 वर्ष होती है।
  • छः वर्ष की आयु में ये दाँत गिर जाते है। इनकेा दूध के दाँत भी कहते हैं।
  • ये अस्थायी दाँत प्रत्येक जबड़े में 10 तथा टोटल 20 होते हैं।
  • दूध के दाँत 6 माह की आयु से निकलना शुरू हो जाते हैं और 2 वर्ष की आयु तक सभी दूध के दाँत निकल आते हैं।
  • सबसे पहले नीचे जबड़े के दाँत निकलना प्रारम्भ होते हैं।

Leave a Comment:

Login to write comments.