विषाणुजनित रोग हैं पोलियो ?

Posted on 28-Apr-2015 10:17 AM




पोलियो एक विषाणु से होने वाला रोग है। प्रायः जन्म से लेकर 5-6 वर्ष तक की उम्र के शिशु एवं कभी-कभी 17-18 वर्ष तक के युवा भी पोलियो की चपेट में आ जाते हैं। पोलियो का असर मुख्यतः हाथ-पैरों पर होता है। हाथ-पैरों की माँस-पेशियाँ एवं नसें पोलियों के प्रभाव से सिकुड़ जाती है। परिणामतः हाथ-पाँव मुड़ जाते हैं, टेढ़े-मेढ़े हो जाते हैं, निशक्त, निष्क्रिय और निर्जीव से हो जाते हैं। पोलियो के इस प्रभाव से रोगी का उठना-बैठना, घूमना-फिरना आंशिक का पूर्ण रूप से बाधित हो जाता है ओर पोलियोग्रस्त रोगी का जीवन हर दृष्टि से अभिशाप मय हो जाता है। 


Leave a Comment:

Login to write comments.