पानी की अधिकता के कारण भी हो सकती है? - परेशानी

Posted on 18-Jun-2016 11:20 AM




जैसे शरीर में पानी की कमी के कारण दिक्कतें होती हैं, क्या उसी प्रकार पानी की अधिकता के कारण भी परेशानी हो सकती है? आम तौर पर इसका जवाब यही मिलता है कि जरूरत से ज्यादा पानी पीने से बार-बार बाथरूम जाने के झंझट के अलावा कोई परेशानी नहीं होती, लेकिन कुछेक स्थितियों में शरीर में अधिक पानी की उपस्थिति गंभीर हालत पैदा कर सकती है। शरीर के विभिन्न ऊत्तकों में जब पानी जमा हो जाता है और वापस बाहर नहीं निकल पाता, तो इस स्थिति को ‘‘वॉटर रिटेंशन’ कहते हैं। यूँ तो शरीर के किसी भी भाग में पानी जमा होने की यह समस्या हो सकती है लेकिन यह हाथों, बाँहों, पैरों, टाँगों और टखनों में अधिक देखी जाती है। यह इन अंगों में सूजन के रूप में सामने आती है। कई बार लोगों का वजन बढ़ने का कारण भी और कुछ नहीं, शरीर में हुआ यह जल-जमाव ही होता है। यह स्थिति अधिक मात्रा में पानी के सेवन के कारण हो, ऐसा नहीं है। इसका मुख्य कारण शरीर में जलीय संतुलन न बना पाना होता है। इसके चलते विभिन्न ऊत्तकों में पानी पहुँचता तो है लेकिन फिर वापस बाहर नहीं आ पाता, जैसा कि उसे आना चाहिए। जिस तरह बारिश का पानी बहने के बजाए एक जगह जमा हो जाए तो परेशानी पैदा करता है, वैसे ही शरीर में भी एक स्थान पर जमा हुआ पानी कई तरह से हमें बीमार करता है।


Leave a Comment:

Login to write comments.