अजवाइन के दानों में बड़े-बड़े गुण

Posted on 11-Sep-2015 02:55 PM




मसाले व औषधि के रूप में अजवाइन का प्रयोग पुराने समय से हो रहा है। यह भोजन को पचाकर भूख बढ़ाती है। जानते हैं इसके फायदों के बारे में... 

पेट के कीड़े
अजवाइन चूर्ण आधा ग्राम, काला नमक आधा ग्राम मिलाकर रात को सोते समय गर्म पानी से बच्चों को दें। पेट के कीड़े दूर होंगे व भूख बढ़ेगी। 

सीने में जलन
पेटदर्द हो तो अजवाइन, छोटी हरड़, सेंधा नमक व सोंठ को मिलाकर चूर्ण बना लें। 2-3 ग्राम की मात्रा में छाछ या गर्म पानी के साथ लें। गैस बने तो भोजन के बाद 125 ग्राम दही में 3 ग्राम अजवाइन, 2 ग्राम सोंठ व आधा ग्राम काला नमक मिलाकर सेवन करें।

खांसी होने पर
अजवाइन 1 ग्राम, मुलेठी 2 ग्राम व काली मिर्च 2 ग्राम का काढ़ा बनाकर रात में सोने से पहले लें।पुरानी खांसी जिसमें कफ आता हो, उसमें अजवाइन का अर्क  20 मिली. दिन में तीन बार दें।बार-बार खांसी हो तो अजवाइन सत्व 125 मिग्रा, घी दो ग्राम, शहद चार ग्राम की मात्रा में मिलाकर चटाने से कफ व खांसी में आराम होगा। 

शराब की लत छुड़ाना
शराब पीने की तलब हो तो 10 ग्राम अजवाइन 2-3 बार चबाएं। 750 ग्राम अजवाइन 4-5 लीटर पानी में धीमी आंच पर पकाएं, आधा पानी रहने पर छान लें व ठंडा करके शीशी में भरकर फ्रिज में रख दें। सुबह-शाम खाने से पहले 150 मिली काढ़ा शराब पीने वाले को पिलाएं। 10-15 दिन में ही लाभ होगा।ध्यान रहे अजवाइन को अधिक मात्रा में न लें वर्ना सिरदर्द व बेचैनी हो सकती है।

 


Leave a Comment:

Login to write comments.