लौकी के छिलके से मिल सकता है बवासीर और दांत दर्द से आराम

Posted on 03-Sep-2015 02:54 PM




 

आमतौर पर हम लौकी का प्रयोग सब्जी के रूप में ही करते हैं। सब्जी बनाते वक्त हम लौकी को छिल कर उसके छिलके को फेंक देते हैं पर क्या आपको मालूम है कि लौकी के छिलके से आप खूबसूरत चेहरा पा सकती हैं। आज हम आपको लौकी के छिलकों के कुछ ऐसे ही फायदे 

त्वचा को निखारता है
लौकी के ताजा छिलके को पीसकर चेहरे पर लेप करने से त्वचा में निखार आता है व पिंपल्स भी दूर होते हैं।

तलवों की जलन
कई बार हमारे तलवों में जलन होने लगती है इस पर लौकी को काटकर पैर के तलवों पर मलने से पैर की गर्मी व जलन दूर होती है।
पेट-रोग होता है दूर
लौकी को धीमी आंच में भूनकर भुर्ता बना लें, इसका रस निचोड़कर मिश्री मिलाकर पीने से लिवर व पेट के रोगों में लाभ होगा। इसके अलावा अगर आपको दस्त हो रहा है तो उबली हुई लौकी का रायता खाने से आपको आराम मिल सकता है।

दांत दर्द व बवासीर में भी है फायदेमंद
दांतदर्द होने पर 75 ग्राम लौकी व 20 ग्राम लहसुन पीसकर एक लीटर पानी में उबालें। जब पानी आधा हो जाए तो छानकर कुल्ला करें। इससे आराम मिलेगा। इसके अलावा बवासीर की परेशानी से जूझ रहे लोग इसके छिलके को छाया में सुखाकर इसक पाउडर बनाकर रोजाना सुबह-शाम एक चम्मच पाउडर ठंडे पानी से लेने पर काफी आराम मिलेगा।
 


Leave a Comment:

Login to write comments.