काली मिर्च के गुण

Posted on 19-Oct-2015 02:25 PM




  • काली मिर्च को पानी में घिसकर बाल तोड़ वाले स्थान पर लगाने से शीघ्र लाभ होता है। 
  • काली मिर्च को उबालकर उसके पानी से कुल्ला करने से मसूढ़ों का फूलना रूक जाता है। ऐसा करने में मसूढे़ स्वस्थ व मजबूत होते है। 
  • आधा चम्मच घी, आधा चम्मच पिसी हुई काली मिर्च, आधा चम्मच मिश्री तीनों को मिलाकर सुबह चाट ले। इससे आंखों की कमजोरी दूर होती है। एवं नेत्र ज्योति में लाभ होता है। 
  • मिश्री और कालीमिर्च चूसने से बैठा हुआ गला ठीक हो जाता है।
  • बुखार के दौरान मुंह का स्वाद बिगड़ जाता है, मुनक्के दाख पर कालीमिर्च aव काला नमक डालकर खाएं। मुंह का जायका सुधर जायेगा। 
  • नारियल का तेल, नीबू का रस और गुलाबजल मिलाकर मालिश करने से त्वचा में चमक आती है।

Leave a Comment:

Login to write comments.