लौकी के छिलके से आएगा चेहरे पर निखार

Posted on 22-Apr-2015 03:37 PM




लौकी का प्रयोग सब्जी के रूप में किया जाता है, लेकिन इसके छिलके और रस के भी कई फायदे हैं। कार्बोहाइड्रेट की उपलब्धा से यह आसानी से पच जाती है इसलिए डायबिटीज के मरीजों के लिए भी लाभकारी है।
त्वचाः- लौकी के ताजा छिलके को पीसकर चेहरे पर लेप करने से त्वचा में निखार आता है।
तलवों की जलनः- लौकी को काटकर पैर के तलवों पर मलने से पैर की गर्मी व जलन दूर होती हैं।


Leave a Comment:

Login to write comments.