आचार्य रामानुजाचार्य की शिक्षा

Posted on 08-Aug-2015 04:24 PM




आचार्य रामानुजाचार्य एक महान संत थे। दूर दूर से लोग उनके दर्शन एवं मार्गदर्शन के लिए आते थे। सहज तथा सरल रीति से वे उपदेश देते थे।
एक दिन एक युवक उनके पास आया और पैर में वंदना करके बोला:
”मुझे आपका शिष्य होना है। आप मुझे अपना शिष्य बना लीजिए।“
रामानुजाचार्य ने कहा: ”तुझे शिष्य क्यों बनना है ?“ युवक ने कहा: ”मेरा शिष्य होने का हेतु तो परमात्मा से प्रेम करना है।“
संत रामानुजाचार्य ने तब कहा: ”इसका अर्थ है कि तुझे परमात्मा से प्रीति करनी है। परन्तु मुझे एक बात बता दे कि क्या तुझे तेरे घर के किसी व्यक्ति से प्रेम है ?“

युवक ने कहा: ”ना, किसी से भी मुझे प्रेम नही।“ तब फिर संतश्री ने पूछा: ”तुझे तेरे माता-पिता या भाई-बहन पर स्नेह आता है क्या ?“
युवक ने नकारते हुए कहा, ”मुझे किसी पर भी तनिकमात्र भी स्नेह नहीं आता। पूरी दुनिया स्वार्थपरायण है, ये सब मिथ्या मायाजाल है। इसीलिए तो मैं आपकी शरण में आया हूँ।“
तब संत रामानुज ने कहा: ”बेटा, मेरा और तेरा कोई मेल नहीं। तुझे जो चाहिए वह मैं नहीं दे सकता।“
युवक यह सुन स्तब्ध हो गया।
उसने कहा: ”संसार को मिथ्या मानकर मैंने किसी से प्रीति नहीं की। परमात्मा के लिए मैं इधर-उधर भटका। सब कहते थे कि परमात्मा के साथ प्रीति जोड़ना हो तो संत रामानुज के पास जा; पर आप तो इन्कार कर रहे है।“
संत रामानुज ने कहा: ”यदि तुझे तेरे परिवार से प्रेम होता , जिन्दगी में तूने तेरे निकट के लोगों में से किसी से भी स्नेह किया होता तो मैं उसे विशाल स्वरुप दे सकता था। थोड़ा भी प्रेमभाव होता, तो मैं उसे ही विशाल बना के परमात्मा के चरणों तक पहुँचा सकता था।“

छोटे से बीज में विशाल वटवृक्ष बनता है। परंतु बीज तो होना चाहिए जो पत्थर जैसा कठोर एवम् शुष्क हो उस में से प्रेम का झरना कैसे बहा सकता हूँ ? यदि बीज ही नहीं तो वटवृक्ष कहाँ से बना सकता हूँ ? तूने किसी से प्रेम किया ही नहीं, तो तेरे भीतर परमात्मा के प्रति प्रेम की गंगा कैसे बहा सकता हूँ ?

कहानी का सार ये है कि जिसे अपने निकट के भाई-बंधुओं से प्रेमभाव नहीं, उसे ईश्वर से प्रेम भाव नहीं हो सकता। हम अपने आस पास के लोगों और कत्र्तव्यों से मुंह नहीं मोड़ सकते। यदि हमें आध्यात्मिक कल्याण चाहिए तो अपने धर्म -कर्तव्यों का भी उत्तम रीति से पालन करना होगा।


Leave a Comment:

Login to write comments.