कुछ समय अपने परिवार के लिए भी निकाले

Posted on 01-Jun-2016 04:12 PM




एक बुजुर्ग ने अमेरिका मे अपने बेटे को फोन किया और खबर दी, ’मैं सुबह-सुबह तुम्हारा मूड खराब करना नहीं चाहता, पर मुझे यह बताना जरूरी लगा कि मैं ओर तुम्हारी मां 35 साल के साथ के बाद एक-दूसरे से अलग हो रहे हैं। अब दुख और सहन नहीं होता।’ पिता ने कहा, ’अब हमें एक-दूसरे को देखना भी दूभर हो रहा है। हम दोनों एक दूसरे से उकता गए हैं। यहां तक कि इस बारे में तुम्हें बताने में भी उकताहट हो रही है। इसलिए अब तुम्हीं अपनी बहन के पास हांगकांग फोन करके बता दो।’ बेटे ने बहन के पास फोन मिलाया। वह सुनकर फोन पर ही जोर से बोलने लगी। ’क्या बकवास कर रहे हो तुम, क्या वे तलाक ले रहे हैं? मैं देखती हूं इस बारे में।’ उसने तुरंत पिता को फोन मिलाया और उनसे जोर देकर कहने लगी, ’आप तलाक नहीं लेंगे। जब तक मैं नहीं आ जाती, तब तक आप कोई भी ऐसा कदम नहीं उठाएंगे। मैं दोबारा से छोटे को फोन कर रही हूं और कल ही हम दोनों आ रहे हैं। जब तक हम नहीं आ जाएं, आपमें से कोई ऐसा नहीं करेगा। सुन रहे हैं ना आप?’ बूढ़ा आदमी मुड़ा और अपनी पत्नी से कहा, ’सब सही हो गया है, वे दोनों हमारी शादी की सालगिरह पर आ रहे हैं और अपना किराया भी खुद ही देंगे। जान लें- कोई भी व्यक्ति 365 दिन व्यस्त नहीं होता। कुछ दिन आराम और घर को देने में कुछ हानि नही है। कुछ समय अपने परिवार और दोस्तों को खुशियां देने में बिताएं। आपकी नौकरी ओर व्यस्तताएं समय के साथ बदल जाएंगी, पर परिवार और दोस्तों की जगह कोई नहीं ले सकता। उन्हें समय देने के लिए तैयार रहें।


Leave a Comment:

Login to write comments.