तीन बातें जो आपको पीछे की तरफ खींचती हैं

Posted on 25-Apr-2015 11:28 AM




जिंदगी अनमोल है, आज ही खुलकर इसे जीने का मजा लीजिए। न कि दूसरों की बातों में आकर अपने जीवन को बर्बाद करें। यहाँ तीन ऐसी बातों के बारे में जानकारी दी गई है, जिनके कारण आप आगे बढ़ने में विफल होते हैं। जबकि इनसे बाहर निकलना बहुत सरल है। जानिए इनके बारे में-
1. जो लोग मुझसे नफरत करते हैं, वह मेरे बारे में ठीक ही सोचते हैंः सभी आपको पसंद करें यह जरूरी नहीं है। ऐसे कई लोग होंगे जो आपसे नफरत करने लगेंगे। जैसा वह आपके बारे में सोच रहे हैं, वैसा आप मत सोचिए। क्योंकि अगर आप भी अपने बारे में गलत सोचने लगेंगे तो निश्चित ही आगे बढ़ने के रास्ते बंद हो जाएँगे।
2. जो काम दूसरे कर सकते हैं, लेकिन मैं नहींः ऐसा कोई काम नहीं है जो दूसरे कर सकते हैं, लेकिन आप नहीं। आप हर काम कर सकते हैं। बस खुद पर विश्वास रखिए।
3. परिवार के सभी लोग और दोस्त मेरे निर्णय से सहमत हों, यह जरूरी हैः यह सोच बिल्कुल गलत है। यह जीवन आपका है। आप इसके मालिक हैं। आपके द्वारा लिए जाने वाले महत्वपूर्ण निर्णय में हर व्यक्ति की रजामंदी जरूरी नहीं हैं। किसी की तरफ देखने की आवश्यकता नहीं है। यह आपका जीवन है, इसे अपने तरीके से जीयें।


Leave a Comment:

Login to write comments.