सभी को साथ लेकर कार्य करें

Posted on 11-May-2015 11:14 AM




नये जीवन में नये काम, गुलदस्ते में लगे फूल जितने आवश्यक हैं। कुछ लोगों से नया काम जल्दी शुरू ही नहीं होता। उनके सामने जब भी कोई नया, अनोखा कार्य या पुराना कार्य करने के लिए होता है तो वे अक्सर वही काम चुनते हैं, जो वे जानते हैं या जो पुराना है। ’नया काम शायद कठिन हो’, यह सोचकर वे नये की शुरुआत ही नहीं करते लेकिन आत्मविकास की राह पर चलने वाले लोग पूरे आत्मविश्वास से नया कार्य शुरू करते हैं। जो लोग नया और सफल जीवन जीना चाहते हैं, वे रोज़ या हर सप्ताह नये प्रयोग आत्मविश्वास और साहस से करना चाहते हैं। वे अच्छी तरह से जानते हैं कि नये कर्म से ही नये जीवन में प्रवेश मिलता है। साहस से करना चाहते हैं। वे अच्छी तरह से जानते हैं कि नये कर्म से ही नये जीवन में प्रवेश मिलता है।
सफलता के शिखर पर पहुँचा हुआ इंसान अकेला काम नहीं करता बल्कि उसके साथ और भी कई सारे लोग काम करते हैं तभी सफलता का शिखर पाना उसके लिए आसान होता है। इसमें सफल इंसान की मुख्य भूमिका यह होती है कि जिस कार्य को करना उसने निश्चित किया है, उसके हर पहलू की वह पूरी जानकारी ले, और सभी को साथ लेकर काम करे। 


Leave a Comment:

Login to write comments.