डिंडोर का वर्ल्डकप के लिए चयन

Posted on 10-Jul-2015 12:42 PM




अगस्त 2015 में कोलम्बिया में तीरंदाजी के लिए होने वाले वल्र्डकप सीनीयर टूर्नामेंट में वागड़ के लाल नापला गांव के वकीलराज डिंडोर देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। ध्यान रहें कि वर्ष 2006 में लिम्बाराम आॅलम्पिक में आखिरी राजस्थानी खिलाड़ी थे जिन्होंने तीरंदाजी की रिर्कव स्पर्धा में देश का प्रतिनिधित्व किया था। अब नौ साल बाद वागड़ को एक बार फिर यह गौरवशाली अवसर मिला है। वकीलराज डिंडोर आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट पुणे में हवलदार है। ध्यान रहें कि सीनीयर नेशनल में चैम्पियन बनने के बाद इस वर्ष 23 से 29 जून तक पटियाला में हुई रेकिंग टूर्नामेंट में कई अन्तर्राष्ट्रीय सीनीयर तीरंदाजों को हराते हुए डिंडोर ने वल्र्डकप सीनीयर टीम में स्थान अर्जित किया है।

डिंडोर के कोच राजेश तम्बोलिया तीरंदाजी कोच के रूप में आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट पूणे में कार्यरत है। तम्बोलिया गांगडतलाई के खूंटागलिया गांव के रहने वाले है। 


Leave a Comment:

Login to write comments.