भूकंप आने पर अपना और परिवार का बचाव ऐसे करें

Posted on 14-May-2015 01:47 PM




  • भूकंप आने पर तुरंत जमीन पर लेट जाएं।
  • किसी मजबूत टेबल या किसी फर्नीचर से खुद को कवर करें।
  • जब तक धरती का हिलना रूक न जाए इसी अवस्था में रहें
  • अगर कोई टेबल नहीं हो अपने चेहरे को बाहों से ढक कर कोने में खड़े हो जाएं
  • तेजी से घर में सुरक्षित स्थल की ओर पहुंचे, खास कर लंबी दीवार की तरफ
  • खुद को ऊपर से गिरने वाली किसी भी वस्तु से बचाना लक्ष्य रखें
  • खिड़कियां, बड़े आइने भारी फर्नीचर के पास खुद को खड़े होने से बचाएं
  • लिफ्ट, स्वचालित सीढि़यों का इस्तेमाल हरगिज ना करें भले ही वे काम कर रही हों
  • घर से बाहर
  • सीधे खड़े रहे, किसी खुले स्थान की ओर शरण लें
  • ऐसी जगह जाएं जहांकिसी बड़ी इमारत, खंभे, पेड़ आदि के गिरने की आशंका न हो
  • चलती गाड़ी में
  • सड़क के किनारे किसी सुरक्षित स्थान पर रुकें
  • किसी पेड़ या खंभे के नीचे गाड़ी नहीं रोकें
  • अपनी गाड़ी के अंदर ही बैठे रहे
  • किसी पुल, रैंप आदि से वाहन लेकर जाने में बचें।

Leave a Comment:

Login to write comments.