परमाणु से बिजली पैदा करने में भारत 13 वें स्थान पर

Posted on 12-May-2015 03:08 PM




मौजूदा समय में पूरी दुनिया में भारत समेत ऐसे 31 देश हैं, जो परमाणु स्त्रोत से बिजली का उत्पादन करते हैं। अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी की पावर रिएक्टर सूचना प्रणाली द्वारा वर्ष 2014 में जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, उत्पादन के लिहाज से भारत 13वें स्थान पर है। हालांकि, दुनियाभर में देशवार कार्यरत रिएक्टरों की संख्या के लिहाज से भारत 7वें पायदान पर हैं। परमाणुु ऊर्जा की स्थापित क्षमता फिलहाल 5780 मेगावाट है, जिसके वर्ष 2019 तक बढ़कर 10080 मेगावाट हो जाने की आशा है, मौजूदा समय में निर्माणाधीन परियोजनाओं के पूरा होने पर ही यह संभव हो पाएगा। सरकार ने 3400 मेगावाट की कुल क्षमता वाली दो और परियोजनाओं को मंजूरी दी है। स्वदेशी तकनीकों पर आधारित एवं अंतराष्ट्रीय सहयोग से कई और परमाणु बिजली परियोजनाओं को भविष्य में लगाए जाने पर विचार किया जा रहा है। 


Leave a Comment:

Login to write comments.