भारतीय डाक विभाग में एक फोन से खुलेगा खाता

Posted on 12-May-2015 03:14 PM




डाक विभाग खाता खोलने की प्रक्रिया सरल करने के लिए नई योजना ला रहा है। इसके तहत अगर कोई व्यक्ति ‘पोस्टल बैंक आॅफ इंडिया’ में खाता खोलना चाहता है तो उसे एक फोन या एसएमएस करना होगा। इसके बाद उस इलाके का डाकिया फाॅर्म लेकर संबंधित व्यक्ति के पास जाएगा और औपचारिकताएं पूरी करेगा। 
    दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस संबंध में दिल्ली में एक समीक्षा बैठक की है। उन्होंने सभी डाक घरों को ई-काॅमर्स की बुकिंग की तैयारी करने को भी कहा है।


Leave a Comment:

Login to write comments.