दुनिया का सबसे बड़ा बाॅयोमेट्रिक ID सिस्टम है ‘आधार’

Posted on 06-May-2015 11:34 AM




आधार कार्ड नया कीर्तिमान रचने को है. आधार कार्ड संभवतः दुनिया का सबसे बड़ा बॉयोमेट्रिक आईडेंटीफिकेशन प्रोग्राम है. यूनिक आईडेंटीफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (न्प्क्।प्) अब तक करीब 82 करोड़ कार्ड जारी कर चुकी है.
अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक , फेडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (थ्ठप्) का बॉयोमेट्रिक डाटाबेस करीब 15 करोड़ का है, जबकि आधार कार्ड इससे कहीं ज्यादा अब तक 82 करोड़ लोगों का बन चुका है. अब तक करीब 67 फीसदी भारतीयों का आधार कार्ड बन चुका है। उत्तर प्रदेश में न्प्क्।प् ने सबसे ज्यादा 10 करोड़ 48 लाख आधार कार्ड जारी किए, जबकि महाराष्ट्र में 9 करोड़ और पश्चिम बंगाल में 6 करोड़ से ज्यादा लोगों का आधार कार्ड बन चुका है।


Leave a Comment:

Login to write comments.