रक्तदान है महादान

Posted on 29-Jul-2015 05:00 PM




    रक्तदान जीवनदान है। हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है। इस बात का अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत की बीच जूझता है। उस वक्त हम नींद से जागते हैं और उसे बचाने के लिए खून के इंतजाम की जद्दोजहद करते हैं।
अनायास दर्घटना या बीमारी का शिकार हममें से कोई भी हो सकता है। आज कम सभी शिक्षित व सभ्य समाज के नागरिक है, जो केवल अपनी नहीं बल्कि दूसरोे की भलाई के लिए भी सोचते हैं तो क्यों नहीं हम रक्तदान के पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें और लोगों को जीवनदान दें। 


कौन कर सकता है रक्तदान:

1. कोई भी स्वस्थ व्यक्ति जिसकी आयु 18 से 68 वर्ष के बीच हो। 
2. जिसका वजन 45 किलोग्राम से अधिक हो। 
3.जिसके रक्त में हिमोग्लोबिन का प्रतिशत 12 प्रतिशत से अधिक हो।

ये नही करें रक्तदान:

1. महावारी के दौर से गुजर रही महिला।
2. बच्चों को स्तनपान कराने वाली महिला।


Leave a Comment:

Login to write comments.