क्या आपकी जीभ पीली है!

Posted on 01-Jul-2015 12:50 PM




आप कभी डाॅक्टर या वैद्य के पास गये हैं, तो प्रायः वे आपकी आंख, जीभ और नाखून भी देखते हैं। जीभ पर पीलापन होना भी एक बड़ी समस्या है। यह तब ज्यादा परेशान करती है जब आप धूम्रपान नहीं करते। धूम्रपान नहीं करते।
नियमित ब्रश करते हैं तो भी आपकी जबान ऐसी पीली पड़ी कि जैसे पीला रंग रंग दिया हो, दरअसल आपकी जीभ पर गंदगी की परत जमा हो गई है।
इससे छुटकारा पाने के लिए रोजाना दो बार जीभी से जीभ साफ करें। इससे मृत कोशिकाएं अन्न कण और बैक्टीरिया हट जाएंगे। जीभ की सफाई के साथ-साथ प्रतिदिन एंटीसेप्टिक माउथवाॅश का भी उपयोग कर सकते है। कई बार दवाओं और बहुत ज्यादा चाय पीने से भी जीभ पर पीलापन आ जाता है। कुछ सिस्टेमिक कंडीशंस भी होती है जिनके चलते जीभ बदरंग हो जाती हैं। जीभ पर छोटे-छोटे दानेदार उभार होते हैं, वे बड़े होकर झड़ते नहीं हैं तब वे एक परत बना लेते हैं, इस परत का रंग पीला बनता है। खानपान की वस्तुओं, बैक्टीरिया या एंटीबायोटिक्स जैसी दवाइयों से। यदि आपकी जीभ हमेशा पीली रहती है तो डाॅक्टर से अपने खून की जांच करवाएं। हो सकता है आपके शरीर में खून की कमी हो अथवा मुंह में ओरल थ्रश हो गया हो।


Leave a Comment:

Login to write comments.