कमर दर्द से बचने के उपाय

Posted on 20-May-2015 10:37 AM




  • सोते समय व उठते समय झटके से ना उठे अपितु आराम से उठे, सीधे लेटे।
  • एक चम्मच अश्वगंधा चूर्ण व एक चम्मच शतावरी चूर्ण लेने से कमर दर्द में आराम मिलता है।
  • गोखरू का चूर्ण पानी के साथ लेने से कमर दर्द में आराम मिलता है।
  • पीठ के बल लेटकर पेट के ऊपर गीली मिट्टी की परत या गीला तौलिया रखने से भी कमर दर्द में आराम मिलता है। 30 मिनिट तक ही रखे।
  • नियमित योगाभ्यास करे इससे आपका शरीर लचीला बनेगा साथ-साथ कमर दर्द की संभावनाएं भी कम होगी।

Leave a Comment:

Login to write comments.